शनिवार, 3 दिसंबर 2016

सोने का नियम और घर में मंदिर में आने जाने का नियम


सोने के लिए कुछ नियम है
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बाई नाक चन्द्र नाडी होती है तथा दाईं नाक से सूर्य नाड़ी होती है

दोपहर का भोजन जमीन पर चटाई लगाकर और खाने की थाली थोडा उचा रखकर सुखासन मे बैठकर भोजन
करें
दोपहर के भोजन के बाद 20-30 मिनट बाई करवट लेटे ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय हो जाये और भोजन पचाने में आसानी हो क्योंकि सूर्य नाडी आपकी पाचन क्रिया के लिए ह

श्याम के भोजन के 2 घंटे बाद ही शयन कक्ष में जाये और पहले 5-7 मिनट दाई करवट लेटे फिर 5-7 मिनट बाई करवट लेटे उसके बाद सीधे लेटकर शो जाये

दोनो समय के भोजन के बाद
दो काम अवश्य करें
पहला ये कि दोनो समय के भोजन के तुंरत बाद
पेशाब करने जाये जिससे आपका बडा हुआ रक्त चाप सामान्य हो जायेगा तथा उसके बाद
10-15 मिनट वज्रासन में बैठे

श्याम के भोजन के बाद 1000-1500 कदम अवश्य टहलें

अब बात करते हैं सोने की और दिशाओं की
हमेशा सोते समय सर दछिण दिशा में या पूर्व दिशा में ही रखे

जब भी आप घर से बाहर निकले
या घर में प्रवेश करे
मंदिर में प्रवेश करे या निकले
अपने व्यवसाय में जाये और वहां से निकले
कहि भी शुभ जगह जाये और वहां से आये

तो अपना दाहिने पैर को बाहर रखे
कारण ये है कि इससे आपकी चन्द्र नाडी सक्रिय होगी जिसके सक्रिय होते ही आपका मन, चित्त, प्रेम, करूणा, भाव,सब
अच्छा रहता है चन्द्र नाडी के सक्रिय होने से होता है

वैसै ही सूर्य नाडी यदि सक्रिय होती है तो आपको गुस्सा रहेगा मन अशांत रहेगा
कुछ भी उलटा सीधा करेगे लडाई झगड़ा भी सूर्य नाडी के सक्रिय होने के कारण ही होता है

तो आपका काम भी अच्छा होगा

जब भी आपका मन अशांत हो या या गुस्सा आये तो
सुखासन में बैठकर 5 मिनट दाई नाक को बंद करके बाई नाक से सास ले और छोडे इससे आपकी चन्द्र नाडी शुरू होगी और शांति मिलेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें